Ad
क्रिकेट में ऐसा कोई नियम नहीं है जब खिलाड़ियों को रेडकार्ड दिखाने की आवश्यकता हो। रेड कार्ड दिखाना मुख्यत फुटबॉल में शामिल होता है। इसके बावजूद उन्होंने 2 बार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को रेडकार्ड दिखाया है। पहली बार उन्होंने 2005 में आॅस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में आॅस्ट्रेलियन गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ को रेडकार्ड दिखाया था। मैक्ग्राथ ने मैच की अंतिम गेंद पर अंडर आर्म गेंदबाजी करनी चाही, पर बॉडेन ने उन्हें रेडकार्ड दिखाकर उन्हें ऐसा करने से रोका। रेडकार्ड दिखाने का दूसरा मौका एशिया कप में देखने को मिला। अफगानिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद द्वारा अधिक संख्या में अपील करने के कारण बिल्ली बॉडेन ने उन्हें रेडकार्ड दिखाया था।
Edited by Staff Editor