क्रिकेट वेस्‍टइंडीज ने पूर्व ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन को मूल्‍यवान योगदान देने के लिए धन्‍यवाद दिया

डियांड्रा डॉटिन ने पिछले सप्‍ताह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया
डियांड्रा डॉटिन ने पिछले सप्‍ताह अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया

वेस्‍टइंडीज (West Indies Women Cricket team) की पूर्व ऑलराउंडर डियांड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 (Commonwealth Games 2022) के दौरान अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया। 14 साल तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली डॉटिन ने कई शानदार प्रदर्शन दिए, जिसके लिए क्रिकेट वेस्‍टइंडीज (Cricket West Indies) ने उनके प्रति आभार जताया है।

Ad

क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्‍स ने अपने बयान में कहा, 'क्रिकेट वेस्‍टइंडीज के सभी लोगों की तरफ से मैं डियांड्रा डॉटिन को उनके 14 साल के शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इस दौरान उन्‍होंने बारबाडोस और वेस्‍टइंडीज क्रिकेट के लिए अमूल्‍य योगदान दिया। मैदान में उनकी शानदार उपलब्धियां उनके समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत को दर्शाती हैं, जो कि खेल में उनकी सोच का हॉलमार्क रहीं। हम भविष्‍य के लिए उन्‍हें शुभकामनाएं देते हैं।'

वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच कर्टनी वॉल्‍श ने कहा, 'महिला क्रिकेट इतिहास में डियांड्रा डॉटिन सबसे एथलेटिक और शानदार खिलाड़‍ियों में से एक हैं और इस मौके पर उन्‍हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं कि वेस्‍टइंडीज के लिए 14 साल तक उन्‍होंने शानदार खेल दिखाया। हेड कोच के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान मैंने मैदान में उनके शानदार प्रदर्शन को देखा और उन्‍होंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत दिया।'

डियांड्रा डॉटिन ने जून 2008 में अपना अंतरराष्‍ट्रीय डेब्‍यू आयरलैंड के खिलाफ किया और इसके बाद वह टीम की नियमित सदस्‍य रहीं। डॉटिन ने 143 वनडे और 124 टी20 इंटरनेशनल मैचों में वेस्‍टइंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया। वो शक्तिशाली बल्‍लेबाज होने के साथ-साथ मध्‍यम तेज गेंदबाज और बेहतरीन फील्‍डर भी हैं। वो बहुत ही जल्‍द महिलाओं के खेल इतिहास में शीर्ष ऑलराउंडर्स में से एक बनीं।

वनडे में डॉटिन ने 3727 रन बनाए, जिसमें सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर नाबाद 150 रन रहा। उन्‍होंने वनडे में 72 विकेट भी लिए। वहीं टी20 इंटरनेशनल करियर में दो यादगार शतकों के सहारे डॉटिन ने 2681 रन बनाए और 62 विकेट लिए। डॉटिन अप्रैल 2016 में आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने वाली वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम की सदस्‍य थीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications