अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जून 2017 में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप की इनामी राशी को 10 गुना बढ़ाकर 2 मिलियन डॉलर कर दिया है। भारत में हुए 2013 महिला विश्व कप में इनामी राशी दो लाख डॉलर थी, जिसको अब बढ़ा कर 20 लाख डॉलर कर दिया गया है। 2013 महिला विश्वकप को ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को हराकर जीता था। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेविड रिचर्डसन ने कहा "आईसीसी महिला विश्व कप महिलाओं के खेल के लिए महत्वपूर्ण है और हम चाहते है कि महिलाओं को भी उनके खेल के अनुसार सही और उचित इनामी राशी दी जाए, मिलियन डॉलर राशी देकर हम महिला क्रिकेट को विश्व स्तर पर आगे बढ़ाना चाहते है, इसलिए इनामी राशी में बढ़ोतरी ही महिला क्रिकेट की तरक्की का पहला कदम है।" इंग्लैंड में होने वाले महिला विश्व कप में डिसिशन रिव्यु सिस्टम (डीआरएस) का भी प्रयोग किया जायेगा। साथ ही पहली बार ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल भी किया जायेगा। 23 जुलाई को महिला विश्वकप का फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेला जाएगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जेम्स सदरलैंड ने कहा "आईसीसी के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं। इस तरह के क़दमों से विश्व में महिला क्रिकेट को ज्यादा से ज्यादा जाना जायेगा। यह कदम महिला क्रिकेट के लिए बेहतरीन है।" जेम्स ने आगे कहा "ऑस्ट्रेलिया में महिला क्रिकेटर के बारे में ज्यादा सोचा जाता है। हम अभी तक 2 महिला बिग बैश लीग करवा चुके हैं। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों ने महिला टी20 लीग को काफी पसंद भी किया है। हम आगे भी महिला क्रिकेट को लेक नए कदम उठाने के बारे में सोच रहें है, जिससे महिला क्रिकेट को पुरुष क्रिकेट के मुकाबले जाना जा सके। आईसीसी की इनामी राशी को 10 गुना बढ़ाने के कदम को महिला क्रिकेट के लिए ज़्यादा फायदेमंद माना जा रहा है। साथ ही महिला खिलाडियों के लिए यह उचित और बेहतरीन कदम भी माना जाएगा।