#9. मिचेल सैंटनर (न्यूजीलैंड):
27 वर्षीय कीवी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर 'लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स' गेंदबाजी करते हैं। उनकी स्पिन गेंदबाजी न्यूज़ीलैंड के लिए बहुत काम आ सकती है। सैंटनर ने अब तक 59 वन-डे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 34.71 की औसत से 63 विकेट चटकाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/50 का रहा है।
#8. आदिल रशीद (इंग्लैंड)
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि यह वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जाएगा, ऐसे में अंग्रेजी स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर आदिल रशीद की 'राइट आर्म लेग ब्रेक' गेंदबाजी उनके टीम के लिए बेहद काम आ सकती है। 31 वर्षीय आदिल रशीद ने 87 वन-डे मैचों में 30.46 की औसत से 132 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट भी लिया है। टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी देखने लायक रहेगी।
#7. राशिद खान (अफगानिस्तान):
अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान ने पूरे विश्व में अपने शानदार गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। वे अकेले ही किसी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। राशिद खान के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 58 वन-डे मैचों की 56 पारियों में 15.34 की औसत से 125 विकेट चटकाए हैं।