#6. नाथन लॉयन (ऑस्ट्रेलिया):
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लॉयन ने इसी साल भारत के खिलाफ वन-डे क्रिकेट में वापसी की थी। नाथन लॉयन का टेस्ट क्रिकेट में अनुभव तो बहुत है लेकिन वन-डे क्रिकेट में उन्होंने अब तक 25 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.35 की औसत से 26 विकेट चटकाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लॉयन किस तरह से इस मौके का लाभ उठा सकते हैं। उनकी अच्छी गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत काम आ सकती है।
#5. इश सोढ़ी (न्यूजीलैंड):
न्यूजीलैंड के 26 वर्षीय 'राइट आर्म लेग ब्रेक' गेंदबाज इश सोढ़ी इंग्लैंड की पिचों पर 'जोड़ी ब्रेकर' की भूमिका में नजर आ सकते हैं। हालांकि उन्होंने अब तक सिर्फ 30 वनडे-मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें 35.77 की औसत से 39 विकेट चटकाए हैं। सोढ़ी अपनी टीम के लिए इंग्लैंड में कैसा प्रदर्शन करते हैं यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।