#2. कुलदीप यादव (भारत):
24 वर्षीय लेफ्ट आर्म चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बीते कुछ वर्षों से अपने आप को सीमित ओवरों का सबसे अच्छा स्पिनर साबित किया है। वे पिछले साल विश्व में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे, जबकि इस साल भी वे सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 44 मैचों की 42 पारियों में 21.75 की औसत से 87 विकेट चटकाए हैं। उनकी और युजवेंद्र चहल की जोड़ी भारत को खिताब दिलाने में मदद कर सकती है।
#1. इमरान ताहिर:
दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर हाल ही में बीते आईपीएल सीजन के पर्पल कैप विजेता रहे हैं। वे अपना तीसरा एवं आखिरी वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इमरान ताहिर की गेंदबाजी दक्षिण अफ्रीका के लिए बहुत मायने रखेगी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 98 वन-डे मैचों की 96 पारियों में 24.22 की औसत से 162 विकेट चटकाए हैं।