क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारतीय टीम के आंकड़े

Enter caption

भारत मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दो मुकाबले खेलेगा। पहला मैच उसका चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से और दूसरा वेस्टइंडीज से होगा। भारत इन दोनों टीमों के खिलाफ इस मैदान पर पहले भी मैच खेल चुका है। भारत ने 1983 में वेस्टइंडीज को और 1999 में पाकिस्तान को यहां शिकस्त दी थी। भारत ने इस मैदान पर अब तक कुल आठ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उसने तीन मुकाबले जीते हैं और पांच हारे हैं।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के आंकड़े वर्ल्ड कप को लेकर क्या संकेत देते हैं :

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 262 रनों का सर्वाधिक स्कोर अब तक भारत ने इस मैदान पर खेले कुल मैचों में 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट खोकर बनाया था।
  • 191 रनों के स्कोर पर 1979 में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो चुकी है। टीम का यहां अब तक का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।
  • 150 रनों के साथ अब तक कुल खेले मैचों में यशपाल शर्मा यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • 89 रनों का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस मैदान पर 1983 में यशपाल शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा यहां एक मैच में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
  • 13 अर्द्धशतक अब तक भारतीय खिलाड़ी यहां कुल खेले मैचों में लगा चुके हैं।
  • 02 अर्द्धशतक भारत की ओर से सर्वाधिक बार मोहम्मद अजहरुद्दीन और यशपाल शर्मा यहां जड़ चुके हैं।

बॉलिंग रिकॉर्ड

  • 07 विकेट लेकर अब तक यहां वेंकटेश प्रसाद और रोजर बिन्नी भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
  • 1999 में वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान के खिलाफ यहां 27 रन देकर एक पारी में पांच विकेट झटके थे और यह इस मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यहां वह पांच विकेट का आंकड़ा छूने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

  • 05 खिलाड़ियों को यहां सैयद किरमानी ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार आउट किया है। यह किसी भारतीय विकेटकीपर का यहां सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
  • 03 खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर सन 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सैयद किरमानी ने सर्वाधिक बार एक मैच में आउट किया था। यह भी किसी भारतीय विकेटकीपर का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 02 बल्लेबाजों को भारत की ओर से सर्वाधिक बार अनिल कुंबले, मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ ने यहां अब तक खेले कुल मैचों में फील्डिंग के दौरान कैच आउट किया है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now