क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय टीम के आंकड़े

Enter caption

भारत आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 में साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में दक्षिण के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। भारतीय टीम का एक और मुकाबला अफगानिस्तान के साथ इसी मैदान पर होगा। अब तक भारत यहां पर कुल तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुका है, जिनमें से वो महज एक ही मुकाबला जीत पाया है। पहली बार टीम इंडिया इस मैदान पर विश्वकप मैच खेलेगी।

तो आइए जानते हैं कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब तक इस मैदान में भारतीय खिलाड़ियों के आंकड़े वर्ल्ड कप को लेकर क्या संकेत देते हैं :

बैटिंग रिकॉर्ड

  • 290 रनों का सर्वाधिक स्कोर भारत ने इस मैदान पर 2004 में केन्या के खिलाफ चार विकेट खोकर बनाया था।
  • 184 रनों के स्कोर पर 2007 में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर ऑल आउट हो चुकी है। टीम का यहां अब तक का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।
  • 108 रनों के साथ अब तक कुल खेले मैचों में राहुल द्रविड़ यहां सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।
  • 90 रनों का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर इस मैदान पर 2004 में सौरव गांगुली ने केन्या के खिलाफ बनाया था। यह किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा यहां एक मैच में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
  • 03 अर्द्धशतक भारत की ओर से सर्वाधिक बार सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और अजिंक्य रहाणे यहां जड़ चुके हैं।

बॉलिंग रिकॉर्ड

  • 03 विकेट लेकर अब तक यहां हरभजन सिंह भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
  • 2004 में हरभजन सिंह ने केन्या के खिलाफ यहां 33 रन देकर एक पारी में तीन विकेट झटके थे और इस मैदान पर किसी भारतीय गेंदबाज का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

विकेट कीपिंग रिकॉर्ड

  • 03 खिलाड़ियों को यहां दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे सर्वाधिक बार आउट किया है। यह किसी भारतीय विकेटकीपर का यहां सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।
  • 03 खिलाड़ियों को विकेटकीपर के तौर पर सन 2004 में केन्या के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने सर्वाधिक बार एक मैच में आउट किया था। यह भी किसी भारतीय विकेटकीपर का यहां सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

फील्डिंग रिकॉर्ड

  • 02 कैच अब तक यहां विराट कोहली और सौरव गांगुली ने भारत की ओर से सर्वाधिक बार क्षेत्ररक्षण के दौरान पकड़े हैं।
  • 02 कैच यहां एक मैच में सर्वाधिक बार 2004 में सौरव गांगुली ने केन्या और 2011 में विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में लपके थे। यह किसी भारतीय खिलाड़ी का इस मैदान पर अब तक का क्षेत्ररक्षक के रूप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now