5 ऐसे मौके जब पुछल्ले बल्लेबाजों ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी से सबको चौंकाया

#1. क्रिस मार्टिन
youtube-cover

टेस्ट क्रिकेट में क्रिस मार्टिन का प्रदर्शन एक बल्लेबाज़ के तौर पर काफ़ी ख़राब रहा है, क्योंकि उनके नाम कुछ ऐसे बुरे रिकॉर्ड हैं जिसे वो कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। उनके नाम 7 टेस्ट मैचेज़ में 14 बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड रहा है, ये टेस्ट क्रिकेट की सबसे ख़राब बल्लेबाज़ी का रिकॉर्ड है। ऐसा करने वाले वो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे बल्लेबाज़ हैं, इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ़ बीएस चंद्रशेखर के नाम था। दिलचस्प बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट करियर में इन दोनों बल्लेबाज़ों के विकेट की संख्या उनके रनों की संख्या से ज़्यादा है। मार्टिन ने टेस्ट क्रिकेट करियर में 123 रन बनाए हैं और 233 विकेट लिए हैं, वो न्यूज़ीलैंड के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाज़ हैं। एक बार जब न्यूज़ीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा था और कीवी टीम हार की कगार पर थी। न्यूज़ीलैंड का स्कोर 295 था तब क्रिस मार्टिन ने मिशेल जॉनसन की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया था। मार्टिन के इस शानदार शॉट से न सिर्फ़ स्टेडियम में मौजूद दर्शक बल्कि कॉमेंटेटर्स भी भौचक्के रह गए थे। क्रीज़ के दूसरी तरफ़ मौजूद टिम साउदी ने भी इस शॉट का लुत्फ़ उठाया था।