5 ऐसे मौके जब पुछल्ले बल्लेबाजों ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी से सबको चौंकाया

#2. ब्रेट ली

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=TNkrD95WfmE&feature=youtu.be[/embed] ब्रेट ली को एक ख़तरनाक तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता था क्योंकि वो अपने पेस अटैक से बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते थे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 310 विकेट और वनडे में 380 विकेट हासिल किए हैं। एक बल्लेबाज़ के तौर पर वो कंगारू टीम में हमेशा निचले क्रम में खेलते थे, लेकिन गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने में माहिर थे। जब वेस्टइंडीज़ की टीम साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी, तब ब्रेट ली ने डेरेन पॉवेल की गेंद को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडिम के पार पहुंचा दिया था। इस छक्के की दूरी 143 मीटर थी जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे दूर जाने वाला शॉट था।