5 ऐसे मौके जब पुछल्ले बल्लेबाजों ने टेस्ट में अपनी बल्लेबाज़ी से सबको चौंकाया

#3. कर्टनी वॉल्स

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=TmRTGt42EBw&feature=youtu.be[/embed] कर्टनी वॉल्स को महानतम तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि वो अपने पेस अटैक और बाउंस से सभी बल्लेबाज़ों का बुरा हाल कर देते थे। वो मैदान में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे और वेस्टइंडीज़ के सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 519 विकेट लिए, उनसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज सिर्फ़ ग्लेन मैक्ग्रा हैं जिन्होंने 563 विकेट लिए हैं। वॉल्स डक पर आउट होने के लिए मशहूर थे, वो टेस्ट करियर में 43 बार शून्य पर आउट हुए हैं। हालांकि उनहोंने एक बार अपने बैट से कमाल दिखाकर अपनी टीम का गौरव बढ़ाया था जब ब्रायन लारा के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए साल 1999 में ब्रिजटाउन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जीत दिलाई थी। उस वक्त वेस्टइंडीज़ के 9 विकेट गिर चुके थे और टीम को 6 रन की ज़रूरत थी, वॉल्स ने 14 गेंदों का संभल कर सामना करते हुए यादगार जीत दिलाई थी।

App download animated image Get the free App now