मयंक अग्रवाल , संदीप शर्मा के बाद एक और क्रिकेटर ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है। जी हां दिल्ली के क्रिकेटर और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले नीतीश राणा ने अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह के साथ सगाई कर ली है। खबरों की मानें तो नीतीश लंबे वक्त से साची के साथ रिश्ते में थे और रविवार को उन्होंने सगाई कर ली। नीतीश के साथ दिल्ली की टीम के लिए खेलने वाले ध्रुव शौरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों की तस्वीर पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की। पेशे से साची इंटीरियरआर्किटेक्ट है और ये दोनों अक्सर सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इन दोनों की जोड़ी सात फेरे कब लेगी। नीतीश से कुछ दिन पहले ही इस आइपीएल में सनराइजर्स टीम का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने भी अपनी गर्लफ्रेंड ताशा सात्विक से सगाई की थी। ताशा एक ज्वैलरी डिजाइनर और ब्लॉगर हैं। संदीप ने भी सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी। आइपीएल खत्म होने के ठीक बाद इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम में चुने गए मयंक अग्रवाल ने भी शादी की थी। नीतीश राणा ने इस आइपीएल में कोलकाता के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 131 की स्ट्राइक रेट से कुल 304 रन बनाए थे। नीतीश इससे पहले वर्ष 2015 और 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल में खेले थे। पिछले वर्ष उन्होंने 13 मैचों में 126.13 की औसत से 333 रन बनाए थे। नीतीश राणा हाल ही में खत्म हुए आइपीएल के इस सीज़नन में उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने कोलकाता की ओर से बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए एक मैच के दौरान दो गेंदों पर लगातार एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को आउट किया था। दिल्ली के इस खिलाड़ी की गेंद पर आउट होने के बाद विराट कोहली ने उन्हें एक बल्ला भी उपहार स्वरूप दिया था।