भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा के साथ पुलिस के एक कॉन्स्टेबल ने छोटे एक्सिडेंट के बाद कथित तौर पर हाथापाई की। पुलिस की तरफ से दिए गए बयान में यह साफ किया गया है कि जडेजा की पत्नी के ऊपर हमला करने वाले कॉन्स्टेबल संजय अहीर को हिरासत में ले लिया गया है। जामनगर के डीएसपी प्रदीप सेजुल ने अपने बयान में कहा, "यह पूरी घटना जामनगर के सारू सेक्शन रोड के पास हुई, जहां रीवा जडेजा की कार ने उस कॉन्स्टेबल की बाइक को टक्कर मारी थी। कॉन्स्टेबल अहीर ने रीवा की गाड़ी के साथ एक्सिडेंट होने के बाद उनके साथ हाथापाई की। हम रीवा जडेजा को हर मुमकिन मदद देने की कोेशिश कर रहे हैं और साथ ही में उस कॉन्स्टेबल के ऊपर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।" पीटीआई की खबर के अनुसार मौके पर मौजूद एक शख्स ने रिपोटर्स को बताया, "उस कॉन्स्टेबल ने रीवा को बेरहमी से मारा और बहस के दौरान उसके बाल तक खींचे। हमने वहां पर उन्हें बचाया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हमले के दौरान रीवा जडेजा घायल हुई हैं और इस समय एसपी ऑफिस में उनका इलाज भी चल रहा है। इस पूरे हादसे के समय रीवा जडेजा के साथ उनका बच्चा भी था। रविंद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवा की शादी दो साल पहले हुई थी। जडेजा इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के साथ हैं और वो आज मुंबई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले क्वालीफायर की तैयारी कर रहे हैं। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश कर लेगी।