मुझे याद है करगिल विजय तब मैं स्कूल में था, मुझे गर्व है भारतीय होने पर: विराट कोहली

26 जुलाई 1999 को भारतीय आर्मी ने करगिल युद्ध में क़ामयाबी हासिल की थी और पाकिस्तान से आए घुसपैठियों को खदेड़ निकाला था। उसके बाद से इस दिन को करगिल विजय दिवस के नाम से याद किया जाता है। भारतीय जवानों को इस क़ामयाबी के लिए अपना बलिदान भी देना पड़ा था, और वह देश के लिए शहीद हुए। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले इन वीर जवानों को याद किया और ट्विटर के ज़रिए सलाम किया। एंटिगुआ टेस्ट में दोहरा शतक लगाते हुए रिकॉर्ड बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट किया और अपनी उन यादों को सामने रखा जब वह उस वक़्त 10 साल के थे।

(60 दिन के बाद मिली थी करगिल विजय, मैं उस वक़्त स्कूल में था... मुझे याद कैसे शहादत के बाद परिवार वालों पर गुज़री थी... हमने उन सभी के लिए दुआ की और मुझे गर्व है भारतीय होने पर, वीर जवानों और उनके परिवार वालों के लिए, आप हैं भारत के असली हीरो... जय हिन्द...) कोहली के अलावा टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने भी करगिल युद्ध को याद किया और शहीदों को नमन किया।

(आइए हम मिलकर निस्वार्थ हीरों को सलाम करें... उनके कर्ज़ तले हम हमेशा दबे रहेंगे...) वीरेंदर सहवाग ने भी वीर जवानों को नमन किया और उनकी याद में ट्वीट किया।

(देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले असली हीरो के सामने मैं नतमस्तक हूं... हमारे यहां शांति सिर्फ़ आपके ही वजह से है...) टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें सलाम किया।

(उन देश के हीरों को सलाम है, जिन्होंने देश की हिफ़ाज़त के लिए अपनी जान न्यौछावर की...) मशहूर क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी वीर जवानों को ट्विटर के ज़रिए सलाम किया।

(इज़्ज्त और प्रेरणास्रोत... )
Edited by Staff Editor