एबी डीविलियर्स - सुपरमैन
एबी डीविलियर्स को 'क्रिकेट का सुपरमैन' कहा जाता है क्योंकि उनके पास ऐसी चीज़ों को कर दिखाने की असाधारण प्रतिभा है, जिनके बारे में अन्य क्रिकेटर सोच भी नहीं सकते हैं। प्रशंसक अक्सर कहते पाए जाते हैं कि एबीडी दूसरे ग्रह से आते हैं, जैसे सुपरमैन क्रिप्टन से आता है। एबीडी की बल्लेबाजी में हर समय सुधार आता है और नये-नये शॉट खेलते हुए उन्हें देखा जाता है। ये ऐसे शॉट होते हैं जो अन्य किसी के लिये भी खेलना आसान नही होता है, जब तक कि उनमें प्रतिभा का ढेर न हो। डीविलियर्स की अलौकिक क्षमताओं के कारण, यह किरदार उनपर पूरी तरह से जचता है।
Edited by Staff Editor