एमएस धोनी - आयरन मैन
एमएस धोनी और टोनी स्टार्क यानि आयरन मैन में काफी हद तक समानतायें दिखती है। धोनी ने एक प्रतिभाशाली, अमीर और मजाकिया किरदार होने के स्टार्क के लगभग सभी गुण प्राप्त किए हुए हैं। धोनी एक प्रतिभाशाली बुद्धि और परिस्थितयों की गज़ब की समझ रखने वाले एक एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं। इसके अलावा, वह दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं, और उनकी कमाई के आंकड़े काफी चौंकाने वाले है। हम सभी पहले भी, अलग अलह प्रेस कॉन्फ़्रेंस में धोनी का मजाकिया अंदाज़ देख चुके हैं और जब वह स्टंप के पीछे होते हैं तो वह अपने लिवास में, एक तीव्र गति पाने वाले आयरन मैन की तरह विकेटकीपिंग दायित्वों का निर्वहन कर रहे होते हैं।
Edited by Staff Editor