अजिंक्य रहाणे - बैटमैन
Ad
अगर आप क्रिस्टोफर नोलन की डार्क नाइट ट्राइलॉजी के प्रशंसक हैं, तो आपको पता होगा कि बैटमैन ने अपने शहर, गोथम के लिए कितने बलिदान दिए हैं। बैटमैन एक ऐसा योद्धा है जो कि गोथम को जब भी जरूरत हो हमेशा उनके लिये तैयार रहता है। फिर भी, उसे वह गॉथम के लोगों द्वारा एक गलत तरीके से खलनायक के रूप में देखा जाता है। इसी तरह, रहाणे 'डार्क नाइट' की तरह भारत के लिये खेलने वाले एक जागरूक रक्षक हैं। बात मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने की हो, या शीर्ष क्रम में शुरुआत करने की, या फिर स्लिप में फ़ील्डिंग वह हमेशा टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते है। फिर भी, अक्सर उन्हें भारत की हार के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया जाता रहा है। लेखक: अथर्व आप्टे अनुवादक: राहुल पांडे
Edited by Staff Editor