कोई भी खेल हो उसमें खेलने वाले खिलाड़ी की निष्ठा और भावना बहुत ज्यादा मायने रखती है। कई बार खिलाड़ी भावनात्मक उबाल में बहक कर मैदान पर उलझ भी जाते हैं। भावना ही उन्हें मैच में जीत की ओर ले जाती है। इसके साथ ही कई बार चोट पर भावना भारी पड़ती और खिलाड़ी दर्द को भूलकर मैदान पर डटे रहते हैं।
ऐसा ही मौका अभी हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 वर्ल्डकप 2016 में क्वार्टरफाइनल सरीखे मुकाबले में देखने को मिला। युवराज अपनी जीवटता के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में वह जब 5 रन पर थे, तो एक शोर्ट पिच गेंद पर खेलने के दौरान उनके पैर में खिंचाव आ गया और उन्हें देखकर लगा की वह काफी दर्द में हैं। लेकिन टीम को उनकी जरूरत थी। क्योंकि भारत का स्कोर 3 विकेट पर 54 रन ही था।
पंजाब का ये खिलाड़ी अपने होमग्राउंड पर खेल रहा था। जहाँ उनके बाएं पैर में खिंचाव आ गया था। ऐसे में उन्हें रन लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। लेकिन इस दर्द के बावजूद उन्होंने 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। जिसका फायदा अंत में टीम को हुआ।
आज हम आपको ऐसे ही 5 क्रिकेटरों के बारे में बता रहे हैं, जो चोटिल होने के बावजूद मैदान पर हीरो की तरह डटे रहे: