#2 स्टुअर्ट ब्रॉड(भारत बनाम इंग्लैंड -2014)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड को वरुण अरोन की बाउंसर लग गयी थी। जिससे उनके नाक में फ्रैक्चर हो गया था। हालाँकि उन्होंने इस मैच में अपनी बल्लेबाज़ी रोक दी थी। लेकिन उन्होंने इस मैच में चोटिल होने के बावजूद 3 विकेट लिए और 21 गेंदों पर 31 अहम रन भी पहली पारी में बनाये थे। इंग्लैंड ने इस पांचवें टेस्ट को एक पारी और 244 रन से जीता लिया था। बाद में मेडिकल रिपोर्ट्स में पता चला कि इस चोट से ब्रॉड को मानसिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ सकता था। तब से ये गेंदबाज़ जब भी किसी इंटरव्यू में होता है अपने इस डर को जरूर बयाँ करता है।
Edited by Staff Editor