मिताली राज के विश्व रिकॉर्ड बनाने पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

क्रिकेट की दुनिया में 12 जून 2017 को ऐतिहासिक दिने के रूप में गिना जाएगा।महिला विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने वन-डे क्रिकेट में एकछत्र राज की मिशाल इस दिन पेश कर दी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मुकाबले में 69 रनों की पारी खेल न सिर्फ अपना 49वां एकदिवसीय अर्धशतक लगाया, बल्कि इस प्रारूप में 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली विश्व की पहली महिला क्रिकेटर भी बन गई। मिताली ने इंग्लैंड की पूर्व खिलाड़ी चार्लोट एडवर्ड्स (5992) को पीछे छोड़ दिया। मिताली के अब 6028 वन-डे रन हो चुके हैं। भारतीय महिला कप्तान की शानदार पारी और विश्व रिकॉर्ड बनने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें शुभकामनाएं दी। इसके अलावा क्रिकेट से जुड़े दिग्गजों ने उनकी सराहना करते हुए ट्वीट कर बधाई दी। इनमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और विराट कोहली सहित कई बड़े नाम शामिल हैं। मिताली राज ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए लिखा कि एक-एक रन बनाना मेरे लिए अतुल्य रहा और मैं खुश हूं।

सचिन तेंदुलकर ने लिखा कि आपको इस बड़ी उपलब्धि के लिए बधाई हो।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने लिखा कि पूरे भारत को गर्व है कि आपने यह शानदार उपलब्धि हासिल की और महिला वन-डे में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि महिला वन-डे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनना भारत के लिए बड़ा पल है।

वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि मैंने उनमें क्रिकेट की समझ बढ़ते हुए 10 वर्ष की उम्र से 6000 रन बनाकर पहली महिला खिलाड़ी बनने तक देखी है। मुझे आप पर गर्व है मिताली, इसी तरह लगी रहो।

पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने भी कहा कि आपको वन-डे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बनते हुए सुनकर अच्छा लगा। शुभकामनाएं।

गौतम गम्भीर ने कहा कि बधाई हो भारतीय रन मशीन।