ट्विटर पर क्रिकेटरों ने दी मोहम्मद कैफ को प्रथम श्रेणी में 10000 रन बनाने के लिए बधाई

2002 की नैटवेस्ट सीरीज में भारत को फाइनल में जीत दिलाने वाले मोहम्मद कैफ को फैन्स आज भी काफी पसंद करते हैं। हालांकि भारत के लिए कैफ को खेले हुए लगभग 10 साल हो गए हैं और अब वो सिर्फ प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लेते हैं। छत्तीसगढ़ की नई टीम की उन्होंने कमान संभाली है और पहले ही मैच में उनकी टीम ने जीत दर्ज की। टीम की जीत के अलावा कैफ ने इस मैच में एक निजी उपलब्धि भी हासिल की। उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ इस मैच के दौरान प्रथम श्रेणी में अपने 10000 रन पूरे कर लिए। 178 मैचों में उन्होंने 39.84 की औसत और 19 शतक की मदद से अभी तक 10001 रन बनाये हैं। भारत के लिए कैफ में 125 एकदिवसीय खेले हैं और इसमें उनके नाम 2 शतक की मदद से 2753 रन दर्ज हैं। 2003 विश्व कप की टीम में वो शामिल थे। नैटवेस्ट सीरीज के अलावा कैफ ने अपनी कप्तानी में भारत को 2000 में अंडर 19 विश्व कप में भी जीत दिलाई थी। क्रिकेट के अलावा कैफ ने राजनीति में भी हाथ आजमाया लेकिन 2014 की लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस की तरफ से करारी हार का सामना करना पड़ा। कैफ के प्रथम श्रेणी में 10000 रनों की उपलब्धि हासिल करने पर क्रिकेट जगत ने ट्विटर पर उन्हें बधाइयाँ दी है, आइये नज़र डालते हैं कि लोगों ने क्या कहा:

सुरेश रैना, युवराज सिंह, अयाज़ मेमन, हरभजन सिंह, इरफ़ान पठान ने कैफ को बधाई दी है। बधाई देने के मामले में वीरेंदर सहवाग का जलवा यहाँ भी कायम है और उन्होंने अपने ही अंदाज़ में कैफ को बधाई दी है। इसके अलावा भारतीय टीम कोच अनिल कुंबले और लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने कैफ के अलावा पार्थिव पटेल को भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने के लिए बधाई दी है।

Edited by Staff Editor