क्रिकेटर ऑफ़ द वीक: 12 मार्च से 18 मार्च तक

ये हफ्ता क्रिकेटरों के लिए काफी अहम रहा है, जहां होली जैसे बड़े त्यौहार में क्रिकेटर बड़े-बड़े ब्रांड्स का प्रचार करते नजर आये तो वहीं खेल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इस हफ्ते कई क्रिकेटरों ने अपनी टीम को हार से बचाते हुए बेहतरीन पारियां खेली हैं। दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकाक 91 और टेम्बा बवुमा 89 ने कीवियों को हराने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि कीवी बल्लेबाज़ एचएम निकोलस 118 ने भी शानदार पारी खेली थी। वहीं बांग्लादेश के मोसद्देक हुसैन ने श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम की वापसी करवाई। आइये डालते हैं एक नजर इस हफ्ते के 6 क्रिकेटरों पर: रविन्द्र जडेजा रांची में जारी तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को मुश्किलों से उबारते हुए जडेजा ने शानदार गेंदबाज़ी की। जडेजा ने टीम को इंडिया को अहम मौकों पर विकेट दिलाया। जिसमें मैट रेंशा और ग्लेन मैक्सवेल को भी उन्होंने आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय आराम से 500 के पार जाती हुई नजर आ रही थी। लेकिन जडेजा ने 124 रन देकर 5 विकेट लिए और भारत को मैच में बनाये रखा। जडेजा ने 49.3 ओवर गेंदबाज़ी की। इसके अलावा उन्होंने एक बेहतरीन रनआउट भी किया। जिसकी वजह से 446 पर 7 से 451 पर ऑलआउट हो गया। स्टीव स्मिथ स्मिथ ने कोहली के साथ दूसरे टेस्ट के विवाद से बाहर निकलते हुए रांची टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी की। 50 रन पर 1 विकेट गिरने के बाद स्मिथ बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे थे। स्मिथ ने 361 गेंदों में 178 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें मैक्सवेल के साथ उन्होंने 5वें विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की। साथ ही वेड के साथ उन्होंने छठे विकेट लिए 64 और ऑकीफे के साथ आठवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई थी। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 451 रन बनाने में सफल रही। स्मिथ अपने दोहरे शतक से इसलिए चूक गये क्योंकि अंतिम 3 विकेट मात्र 18 गेंदों के भीतर गिर गये। लेकिन स्मिथ ने जिस तरह से बतौर कप्तान ये पारी खेली है, वह वाकई शानदार है। स्मिथ की मैदान पर मौजूदगी ने मैक्सवेल को भी भरोसा दिया जिससे वह अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। बतौर कप्तान उन्होंने 60 के औसत से 5000 टेस्ट रन भी पूरे किये। लिस्ट में उनका नाम डॉन ब्रेडमैन के बाद दर्ज हो गया है। चेतेश्वर पुजारा भारत की नई दीवार पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट में मैराथन पारी खेली। उन्होंने भारत की ओर से सबसे ज्यादा गेंद 525 खेलने का रिकॉर्ड स्थापित किया। पुजारा ने 202 रन की पारी खेली और भारत की मैच में वापसी करवा दी। उनके साथ साहा ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए भारत को मैच निर्णायक बढ़त दिला दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा का दूसरा दोहरा शतक है। लेकिन इस दोहरे शतक से मैच में भारत ने जिस तरह से वापसी की है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को जबर्दस्त जवाब दिया है। वह बेहद ख़ास है। केशव महराज वेलिंगटन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जब न्यूज़ीलैंड ने अपनी दूसरी पारी शुरू की तब वह 91 रन से पीछे चल रहा था। लेकिन महराज ने 40 रन देकर 6 विकेट लिए जिससे मैच का पासा पलट गया। मोर्ने मोर्कल ने कीवी टीम के शीर्ष क्रम के तीन विकेट लिए, जिसके बाद महराज ने मध्यक्रम और निचले क्रम को मैदान पर जमने का मौका ही नहीं दिया। जिससे कीवी टीम 171 पर ऑलआउट हो गयी। इस तरह प्रोटेस के सामने सिर्फ 81 रन का लक्ष्य मिला जिसे दो विकेट खोकर उसने हासिल कर लिया। शाकिब अल हसन और दिनेश चंदीमल पी सारा ओवल, कोलम्बो में बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में चंदीमल ने 300 गेंदों में 138 रन बनाये थे। जिसकी वजह से श्रीलंका 338 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था। जबकि बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के 159 गेंदों में 116 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान मुशफिकुर रहीम के साथ शाकिब ने 92 और मोसद्देक हुसैन के साथ 131 रन की साझेदारी की। इसके हसन ने दो विकेट भी लिए थे। दूसरी पारी में श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा जो बांग्लादेश ने आराम से हासिल करके अपने सौंवे टेस्ट को जीत लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications