स्मिथ ने कोहली के साथ दूसरे टेस्ट के विवाद से बाहर निकलते हुए रांची टेस्ट में शानदार बल्लेबाज़ी की। 50 रन पर 1 विकेट गिरने के बाद स्मिथ बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरे थे। स्मिथ ने 361 गेंदों में 178 रन की नाबाद पारी खेली। जिसमें मैक्सवेल के साथ उन्होंने 5वें विकेट के लिए 191 रन की साझेदारी की। साथ ही वेड के साथ उन्होंने छठे विकेट लिए 64 और ऑकीफे के साथ आठवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी निभाई थी। जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 451 रन बनाने में सफल रही। स्मिथ अपने दोहरे शतक से इसलिए चूक गये क्योंकि अंतिम 3 विकेट मात्र 18 गेंदों के भीतर गिर गये। लेकिन स्मिथ ने जिस तरह से बतौर कप्तान ये पारी खेली है, वह वाकई शानदार है। स्मिथ की मैदान पर मौजूदगी ने मैक्सवेल को भी भरोसा दिया जिससे वह अपना शतक पूरा करने में सफल रहे। बतौर कप्तान उन्होंने 60 के औसत से 5000 टेस्ट रन भी पूरे किये। लिस्ट में उनका नाम डॉन ब्रेडमैन के बाद दर्ज हो गया है।