पी सारा ओवल, कोलम्बो में बांग्लादेश ने उलटफेर करते हुए श्रीलंका को हरा दिया। इस मैच में श्रीलंका की तरफ से पहली पारी में चंदीमल ने 300 गेंदों में 138 रन बनाये थे। जिसकी वजह से श्रीलंका 338 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा था। जबकि बांग्लादेश ने ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के 159 गेंदों में 116 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान मुशफिकुर रहीम के साथ शाकिब ने 92 और मोसद्देक हुसैन के साथ 131 रन की साझेदारी की। इसके हसन ने दो विकेट भी लिए थे। दूसरी पारी में श्रीलंका ने बांग्लादेश के सामने 191 रन का लक्ष्य रखा जो बांग्लादेश ने आराम से हासिल करके अपने सौंवे टेस्ट को जीत लिया।
Edited by Staff Editor