टॉप 5 क्रिकेटर: 2-9 जुलाई, 2017

पिछला सप्ताह पूरी तरह क्रिकेट एक्शन से भरा रहा। महिला विश्वकप अब रफ्तार पकड़ चूका है। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में हराकर सीरीज में बढ़त ले ली। भारत ने एकदिवसीय सीरीज में वेस्टइंडीज पर जीत हासिल की, वहीं श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीम भी आपस भीड़ रही थी। आईये उन्हीं में से उम्दा प्रदर्शन पर नजर डालते हैं विराट कोहली वेस्टइंडीज ने एकदिवसीय सीरीज के अंतिम मैच में भारत के सामने 206 रनों का लक्ष्य रखा। मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 4 विकेट लिए हासिल किये। जिस वजह से वेस्टइंडीज की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। जबाव में विराट कोहली की शतक की मदद से भारत ने आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने अपने करियर का 18वां शतक लगाया। इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाये 17 शतक का विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। कोहली ने 115 गेंदों पर 111 रनों की नाबाद पारी खेली और दिनेश कार्तिक के साथ 122 रनों की अटूट साझेदारी निभाई। कार्तिक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। जो रूट 2 एलेस्टेयर कुक से कप्तानी की जिम्मेदारी लेने के बाद खेली अपनी पहली ही पारी में रूट ने शतक ठोक दिया, इसके बाद मोईन अली के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय इंग्लैंड ने 76 रनों पर ही अपने चार प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो चुकी थी लेकिन रूट ने पहले बेन स्टोक्स और फिर मोईन अली के साथ साझेदारी कर टीम को 458 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। रूट अपने दोहरे शतक से मात्र 10 रनों से चूक गये उन्होंने 234 गेंदों पर 27 चौके और 1 छक्के की मदद से 190 रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा 3 भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एक और धाकड़ बल्लेबाज मिल गयी है जो मिताली राज और स्मृति मन्धाना का साथ निभा सकती है। श्रीलंका के खिलाफ हुए विश्वकप के लीग मैच में दीप्ति ने 110 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में मदद की। शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद दीप्ति ने कप्तान मिताली राज के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी की और भारत को 232 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की टीम लक्ष्य तक पहुंचने की काफी कोशिश की पर उनकी पारी 216 से आगे नहीं बढ़ पाई और भारत ने जीत हासिल की। गेंदबाजी में भी दीप्ति ने 46 रन देकर एक विकेट झटका वो भी श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सुरंगिका का जिससे मैच भारत के पक्ष में मुड़ गया। डी वैन निकर्क 4 निकर्क इस महिला विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने ऐसी गेंदबाजी की जिससे पूरी वेस्टइंडीज टीम 48 रनों पर ढेर हो गयी। इस मैच में निकर्क का प्रदर्शन 3.2-3-0-4 रहा। निकर्क ने बिना रन दिए 4 विकेट हासिल किए और वेस्टइंडीज की टीम को 48 रनों पर ही रोक दिया। जबाव में दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 6.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। निकर्क ने अपने करियर में 5 बार पारी में 4 विकेट जबकि 2 बार पारी में 5 विकेट हासिल किये हैं। निरोशन डिकवेला 5 श्रीलंका के ओपनर निरोशन डिकवेला ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक लगाये। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में डिकवेला ने शतकीय पारियां खेली। तीसरे मैच में 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकवेला ने 102 रन बनाये और गुनाथिलाका के साथ पहले विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। चौथे मैच में भी दोनों ओपनरों ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई। डिकवेला ने इस मैच में 116 रन बनाये लेकिन अपनी इस पारी के दौरान वो काफी जूझते दिखे और पूरी पारी में मात्र 8 चौके लगाये। मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश आ गयी जिसकी वजह से जिम्बाब्वे ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर जीत हासिल कर ली।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications