श्रीलंका के ओपनर निरोशन डिकवेला ने जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक लगाये। पांच मैचों की सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में डिकवेला ने शतकीय पारियां खेली। तीसरे मैच में 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डिकवेला ने 102 रन बनाये और गुनाथिलाका के साथ पहले विकेट के लिए 228 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत तक पहुंचाया। चौथे मैच में भी दोनों ओपनरों ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी निभाई। डिकवेला ने इस मैच में 116 रन बनाये लेकिन अपनी इस पारी के दौरान वो काफी जूझते दिखे और पूरी पारी में मात्र 8 चौके लगाये। मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश आ गयी जिसकी वजह से जिम्बाब्वे ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर जीत हासिल कर ली।
Edited by Staff Editor