पिछले हफ्ते के टॉप क्रिकेटर्स, आईपीएल का रहा जलवा

5 अप्रैल से शुरु हुए आईपीएल दस का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन आईपीएल के अलावा भी दूसरे देश भी एक दूसरे के साथ क्रिकेट सीरीज में व्यस्त हैं। बांग्लादेश की टीम ने अपनी दमदार फॉर्म जारी रखते हुए श्रीलंका से उसी के घर में टी 20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवाई और बांग्लादेश के क्रिकेट फैंस को एक बार फिर झूमने का मौका दिया। पाकिस्तान ने 4 टी 20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-1 से मात दी। जबकि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज जारी है। जिसका पहला मैच पाकिस्तान के नाम रहा। जबकि दूसरा मैच वेस्टइंडीज ने जीता। आईपीएल दस के अपने पहले मुकाबले में ग्लैन मैक्सवेल ने कप्तानी पारी खेलते हुए किंग्स इलेवन को पंजाब को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ जीत दिलाई। इसके अलावा दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी से सभी को प्रभावित किया। पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टी 20 मैच में इवान लुइस की 51 गेंदों में 91 रनों की पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं आईपीएल दस में दिल्ली को बैंगलोर के खिलाफ जरुर हार का सामना करना पडा, लेकिन शाहबाज नदीम ने यादगार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 3.25 के इकोनोमी रेट से रन दिए। जबकि विराट की गैरमौजूदगी में अबतक आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने भी बल्ले और गेंद से अहम योगदान दिया है। आइए अब आपको बताते हैं इतने सारे शानदार प्रदर्शन के बीच कौन हैं वो खिलाड़ी जो बने क्रिकेटर्स ऑफ द वीक केदार जाधव आईपीएल दस में केदार जाधव का धूम धड़ाका जारी है। रॉयल चैलेंजर्स के दूसरे मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ केदार ने 37 गेंदों में 69 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 5 छक्के भी निकले। केदार ने अकेले अपने दमपर आरसीबी की पारी को संभाला। जाहिर है अपने इस प्रदर्शन से केदार ने टीम इंडिया में अपनी वापसी के इरादे भी साफ कर दिए हैं। जाधव की बदौलत आरसीबी ने खराब शुरुआत से उबरते हुए, आठ विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। वॉटसन की कप्तानी में आरसीबी चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे कम स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रही। वहीं इसका श्रेय पवन नेगी को भी जाता है जिन्होंने आखिरी ओवर में महज 3 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। जाधव के 69 रन के स्कोर के बाद आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा रन शेन वॉटसन ने 24 रन बनाए। बैंगलोर की टीम इस मुकाबले में बिना विराट कोहली और बिना एबी डिविलियर्स के उतरी थी। जेसन मोहम्मद mohammed-cropped_1fk0555ybmhzw156371v9i0k5w-800 पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज की स्थिति 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन थी। इसके बाद 42वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 228 पर पहुंचा, तब जेसन मोहम्मद की 58 गेंदों में खेली गई नाबाद 91 रनों की पारी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने 49 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहली बार एकदिवसीय में 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। जेसन ने 58 गेंदों में 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंन 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए। जेसन ने पांचवे विकेट के लिए जोनाथन कार्टर के साथ मिलकर 47 गेंदों में 70 रन जोड़े। वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन था और उसे 33 गेंदों में 50 रनों की दरकार थी, लेकिन इसके बावजूद इसके वेस्टइंडीज ने 49वें ओवर में आसान जीत दर्ज की। 30 साल के जेसन का ये छठे वनडे मैच में तीसरा अर्धशतक है। शाबिक अल हसन CRICKET-BAN-PAK बांग्लादेश के बेस्ट ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बार फिर अपनी ऑल राउंड प्रदर्शन के दमपर श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवाई। बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा जीत के साथ खत्म हुआ। मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन के सामने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की हैट्रिक भी फीकी पड़ गई। इस तरह से श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। बांग्लादेश ने 45 रनों से जीत दर्ज की। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम 18 ओवरों में 131 रनों पर ही ढेर हो गई। शाकिब अल हसन मैच में 31 गेंदों में 38 रन और 3 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। शाबिक ने लंका के दो ओपनर बल्लेबाजों को भी चलता किया था। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने भी 21 रन देकर 4 विकेट लिए और शाकिब का बखूबी साथ निभाया। युवराज सिंह yuvraj-singh-sunrisers-hyderabad-1487960527-800 डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल दस की शुरुआत ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त जीत के साथ की। जिसका श्रेय जाता है दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ युवराज का बल्ला् पूरी लय में नजर आया और उन्होंने अर्धशतक जमाकर सनराइजर्स टीम का स्कोार 20 ओवर्स में 207 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। युवराज ने अनिकेत चौधरी की गेंद पर चौका जमाकर अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में उनका अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। युवराज सिंह आखिरकार 27 गेंदों पर 62 रन बनाने के बाद आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान युवी ने सात चौके और तीन छक्के जमाए। हालांकि इस दौरान चंडीगढ़ का ये बल्ले बाज भाग्यशाली भी रहा, जब दो मौकों पर उनका कैच छूटा। पहली बार एस. अरविंद से उनका कैच छूटा। जबकि एक बार यजुवेंद्र चहल और शेन वॉटसन, दोनों के बीच गलतफहमी के कारण मौका जाया हुआ। युवराज को अपनी इस पारी के दौरान दूसरे छोर से मोइसिस हेनरिक्सय का बखूबी साथ मिला। हेनरिक्स ने भी शानदार अर्धशतक जमाया जवाब आरसीबी की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी। क्रिस लिन chris-lynn-kkr-1491627440-800 आइपीएल-10 के तीसरे मुकाबले में राजकोट में खेलते हुए गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा।, लेकिन क्रिस लिन और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने ऐसी बल्लेबाजी की, कि गुजरात के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। ये जोड़ी केकेआर की तरफ से पहली बार ओपनिंग करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से सबका दिल जीत लिया। कोलकाता को इस मैच में 10 विकेट से जीत मिली। लिन ने महज 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला। उन्होंने 41 गेंदों पर 93 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कप्तान गौतम गंभीर के साथ कोलकाता के आइपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी को भी अंजाम दिया। गंभीर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। गंभीर और लिन के बीच जो 184 रन की साझेदारी हुई। कोलकाता ने ये मैच 14.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत लिया। 26 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन ने अपने ट्वंटी20 करियर में अब तक कुल 87 मैच खेले हैं और इस लंबे करियर में ये तीसरा ही मौका था जब वो ओपनिंग करने उतरे थे। ब्रिस्बेन हीट से खेलते हुए लिन का टी 20 स्ट्राइक रेट 146.7 का है। जाहिर है जिस तरह से इस मैच में गुजरात की टीम 1 भी विकेट नहीं ले पाई, उसे देखकर लगता है कि रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो की गैरमौजूदगी में उनका गेंदबाजी अटैक बेहद कमजोर हो गया है। स्टीव स्मिथ steve-smith-pune-1491634699-800 हार्दिक पांड्या के 15 गेंदों में 35 रनों की बदौलत मुंबई ने पुणे को 184 रन का लक्ष्य दिया। पुणे के सामने 185 रनों का बड़ा टारगेट था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत बहुत खराब रही। मयंक अग्रवाल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। मगर अजिंक्य रहाणे अपनी पूरी लय में थे। रहाणे ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 60 रन बनाए और पुणे के लिए राह आसान कर दी। जब रहाणे आउट हुए तो स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया और एक छोर से लगातार चौके-छक्कों की बारिश करते रहे। उन्होंने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 84 रन बनाए। जिसकी वजह से पुणे ने 1 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े। रहाणे ने भी कप्तान स्मिथ का अच्छा साथ निभाते हुए 34 गेंदों में 60 रन बनाए। अपनी इस पारी में रहाणे ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 50 रनों साझेदारी भी की और पुणे के रन रेट को बरकरार रखा। धोनी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद ये आईपीएल में बतौर कप्तान स्मिथ का पहला मैच था।