पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय वेस्टइंडीज की स्थिति 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन थी। इसके बाद 42वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 228 पर पहुंचा, तब जेसन मोहम्मद की 58 गेंदों में खेली गई नाबाद 91 रनों की पारी के दम पर मेजबान वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज ने 49 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने पहली बार एकदिवसीय में 300 रनों से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया है। जेसन ने 58 गेंदों में 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंन 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए। जेसन ने पांचवे विकेट के लिए जोनाथन कार्टर के साथ मिलकर 47 गेंदों में 70 रन जोड़े। वेस्टइंडीज का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 259 रन था और उसे 33 गेंदों में 50 रनों की दरकार थी, लेकिन इसके बावजूद इसके वेस्टइंडीज ने 49वें ओवर में आसान जीत दर्ज की। 30 साल के जेसन का ये छठे वनडे मैच में तीसरा अर्धशतक है।