बांग्लादेश के बेस्ट ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक बार फिर अपनी ऑल राउंड प्रदर्शन के दमपर श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवाई। बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा जीत के साथ खत्म हुआ। मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन के सामने श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की हैट्रिक भी फीकी पड़ गई। इस तरह से श्रीलंका-बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। बांग्लादेश ने 45 रनों से जीत दर्ज की। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंकाई टीम 18 ओवरों में 131 रनों पर ही ढेर हो गई। शाकिब अल हसन मैच में 31 गेंदों में 38 रन और 3 ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उनके हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। शाबिक ने लंका के दो ओपनर बल्लेबाजों को भी चलता किया था। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने भी 21 रन देकर 4 विकेट लिए और शाकिब का बखूबी साथ निभाया।