डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल दस की शुरुआत ओपनिंग मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ जबरदस्त जीत के साथ की। जिसका श्रेय जाता है दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को। रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ युवराज का बल्ला् पूरी लय में नजर आया और उन्होंने अर्धशतक जमाकर सनराइजर्स टीम का स्कोार 20 ओवर्स में 207 रन तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। युवराज ने अनिकेत चौधरी की गेंद पर चौका जमाकर अर्धशतक पूरा किया। यह आईपीएल में उनका अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। युवराज सिंह आखिरकार 27 गेंदों पर 62 रन बनाने के बाद आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान युवी ने सात चौके और तीन छक्के जमाए। हालांकि इस दौरान चंडीगढ़ का ये बल्ले बाज भाग्यशाली भी रहा, जब दो मौकों पर उनका कैच छूटा। पहली बार एस. अरविंद से उनका कैच छूटा। जबकि एक बार यजुवेंद्र चहल और शेन वॉटसन, दोनों के बीच गलतफहमी के कारण मौका जाया हुआ। युवराज को अपनी इस पारी के दौरान दूसरे छोर से मोइसिस हेनरिक्सय का बखूबी साथ मिला। हेनरिक्स ने भी शानदार अर्धशतक जमाया जवाब आरसीबी की टीम 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी।