आइपीएल-10 के तीसरे मुकाबले में राजकोट में खेलते हुए गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की और कोलकाता के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा।, लेकिन क्रिस लिन और गौतम गंभीर की सलामी जोड़ी ने ऐसी बल्लेबाजी की, कि गुजरात के गेंदबाजों के पसीने छूट गए। ये जोड़ी केकेआर की तरफ से पहली बार ओपनिंग करने उतरी। ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन ने अपनी ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी से सबका दिल जीत लिया। कोलकाता को इस मैच में 10 विकेट से जीत मिली। लिन ने महज 19 गेंदों पर अर्धशतक जड़ डाला। उन्होंने 41 गेंदों पर 93 रनों की धुआंधार पारी खेली। जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। इसके साथ ही उन्होंने अपने कप्तान गौतम गंभीर के साथ कोलकाता के आइपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी को भी अंजाम दिया। गंभीर 76 रन बनाकर नाबाद रहे। गंभीर और लिन के बीच जो 184 रन की साझेदारी हुई। कोलकाता ने ये मैच 14.5 ओवर में ही बिना कोई विकेट गंवाए जीत लिया। 26 साल के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी क्रिस लिन ने अपने ट्वंटी20 करियर में अब तक कुल 87 मैच खेले हैं और इस लंबे करियर में ये तीसरा ही मौका था जब वो ओपनिंग करने उतरे थे। ब्रिस्बेन हीट से खेलते हुए लिन का टी 20 स्ट्राइक रेट 146.7 का है। जाहिर है जिस तरह से इस मैच में गुजरात की टीम 1 भी विकेट नहीं ले पाई, उसे देखकर लगता है कि रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो की गैरमौजूदगी में उनका गेंदबाजी अटैक बेहद कमजोर हो गया है।