हार्दिक पांड्या के 15 गेंदों में 35 रनों की बदौलत मुंबई ने पुणे को 184 रन का लक्ष्य दिया। पुणे के सामने 185 रनों का बड़ा टारगेट था, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत बहुत खराब रही। मयंक अग्रवाल सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। मगर अजिंक्य रहाणे अपनी पूरी लय में थे। रहाणे ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए सिर्फ 34 गेंदों पर 60 रन बनाए और पुणे के लिए राह आसान कर दी। जब रहाणे आउट हुए तो स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया और एक छोर से लगातार चौके-छक्कों की बारिश करते रहे। उन्होंने तोबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 84 रन बनाए। जिसकी वजह से पुणे ने 1 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। स्मिथ ने अपनी इस पारी के दौरान 7 चौके और 3 छक्के भी जड़े। रहाणे ने भी कप्तान स्मिथ का अच्छा साथ निभाते हुए 34 गेंदों में 60 रन बनाए। अपनी इस पारी में रहाणे ने 4 चौके और 3 छक्के भी लगाए। स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए बेन स्टोक्स के साथ 50 रनों साझेदारी भी की और पुणे के रन रेट को बरकरार रखा। धोनी को कप्तानी से हटाए जाने के बाद ये आईपीएल में बतौर कप्तान स्मिथ का पहला मैच था।