न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में 6 रनों से हराकर उनके लगातार जीत के रिकॉर्ड को रोक दिया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच से पहले लगातार 12 मैच जीते थे, लेकिन इस मैच में मेजबान टीम ने उनके इस रिकॉर्ड को आगे नहीं बढ़ने दिया। मैन ऑफ द मैच रॉस टेलर के बेहतरीन 102 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 289 का स्कोर बनाया था। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने ड्वेन प्रिटोरियस की शानदार पारी के बावजूद 283 रन ही बनाये। रॉस टेलर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और 17वां शतक भी पूरा किया। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जेम्स नीशम के साथ नाबाद 123 रन जोड़े और न्यूजीलैंड को 289 के अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। इस शतक के साथ उन्होंने अपने देश की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड बनाया। टेलर ने नाथ एस्टल के 16 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा। टेलर ने नाबाद 102 और नीशम ने 57 गेंदों नाबाद 71 रन बनाये। साउथ अफ्रीका इस मैच को भले ही 6 रन से हार गया हो लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका को जीत करीब तक पहुंचान में ड्वेन प्रिटोरियस ने अहम रोल निभाया। प्रिटोरियस ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए। साउथ अफ्रीका एक समय पर 214 रन पर अपने 8 विकेट गंवा चुका था। इसके बाद प्रिटोरियस 49वें ओवर में 9 विकेट के मुकसान पर टीम के स्कोर को 275 तक लेकर गए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की उन्होंने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर प्रिस्टोरियस को आउट किया। इसके अलावा बोल्ट ने ए बी डिविलियर्स के 45 रन पर और क्वांटन डी कॉक के 57 रन पर आउट किया।