पुणे टेस्ट में कमाल के प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टीव ओ'कीफ सुर्खियों में छाए रहे। ओकीफी ने दोनों पारियों में टीम इंडिया के कुल 12 विकेट लेकर अपनी टीम को उस स्थिति में पहुंचा दिया जहां से वह सीरीज में मेजबान पर दबाव बना सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी खेलने में भारतीय बल्लेबाजों की महारत के चलते कोई भी इस टेस्ट में ओकीफ से बड़े प्रदर्शन की उम्मीद नहीं लगा रहा था। बहरहाल सभी अनुमानों को झुठलाते हुए यह स्पिनर ही ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुआ। ओकीफ ने एक ओवर में ही तीन भारतीय बल्लेाबाजों को आउट कर कोहली ब्रिगेड को दबाव में ला दिया। स्टीव ओ कीफ ने एक ही ओवर में राहुल, रहाणे और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को आउट कर मैच का रुख ही बदल दिया। ओ'कीफ इस मैच में दूसरे स्पिनर्स से कुछ भी अलग नहीं किया। उन्होंने सिर्फ पिच से मिल रही मदद का पूरी तरह से फायदा उठाया। 32 साल के ओ'कीफ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। साथ ही इस टेस्ट मैच में उन्हें मौका देकर कप्तान स्टीव स्मिथ ने जो उन पर भरोसा दिखाया था वो उसपर भी खरे उतरे।