3 वनडे और दूसरे टेस्ट के पहले दिन ने हमें इस हफ्ते 5 क्रिकेटर दिए हैं। जिनका प्रदर्शन शानदार रहा है। इन मैचों में गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ दोनों का अपना प्रभाव रहा है। जिसमें बल्लेबाजों ने शतक और गेंदबाजों ने 5 विकेट से ज्यादा एक पारी में चटकाए हैं। आइये डालते हैं एक नजर: कगिसो रबाडा और इमरान ताहिर(दक्षिण अफ्रीका) ये बहुत कठिन था कि हम इन दोनों में से किसी को ही चुन पायें। ऑकलैंड के ईडन पार्क में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को हराकर सीरिज अपने नाम क र लिया। इस मैच में कीवी टीम 41.1 ओवर में मात्र 149 रन ही बना पायी थी। इस मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे रबाडा ने 7.1 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने मार्टिन गप्टिल के अलावा जेम्स नीशम और कॉलिन डीग्रैंडहोम को आउट किया था। इसके अलावा ताहिर का स्पेल भी शानदार रहा। उन्होंने 10 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए थे। टिम साउदी और जीतन पटेल उनके शिकार बने थे। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन डू प्लेसी ने नाबाद अर्द्धशतक शतक बनाते हुए टीम को जीत दिलाया। मार्टिन गप्टिल (न्यूज़ीलैंड) न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन ने तीसरी बार 180 से ज्यादा स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। दक्षिण अफ्रीका के 280 रन के लक्ष्य को गप्टिल ने 45वें ओवर में न्यूज़ीलैंड को हासिल करवा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ डू प्लेसी और एबी डीविलियर्स ने पचासा जड़ा था। लेकिन गुप्टिल के नाबाद 180 रन की पारी के सामने ये स्कोर छोटा पड़ गया। रॉस टेलर के साथ मिलकर मार्टिन ने 66 गेंदों में 97 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 11 छक्के लगाये। इयोन मॉर्गन(इंग्लैंड) मॉर्गन वनडे में 5 शतक लगाने वाले पहले इंग्लिश कप्तान बन गये हैं। वेस्टइंडीज के साथ एंटिगा में हुए पहले वनडे में मॉर्गन के शतक के बदौलत इंग्लैंड ने 296 रन का लक्ष्य रखा। जब वह मैदान पर उतरे थे, तब इंग्लैंड के 29 रन पर 3 गिर चुके थे। मॉर्गन ने 116 गेंदों में 107 रन बनाये। जिसमें 11 चौके और 2 छक्के लगाये थे। मॉर्गन की ये 10 सेंचुरी है। जवाब में इंडीज के जेसन मोहम्मद ने 91 गेंदों में 72 रन बनाये। जो नाकाफी साबित हुआ। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 251 रन पर ऑलआउट हो गयी। इस मैच को इस तरह से इंग्लैंड ने 46 रन से जीत लिया। क्रिस वोक्स ने 47 रन देकर 4 विकेट और लियम प्लेंकेट ने 40 रन देकर 4 विकेट लिए थे। केएल राहुल (भारत) दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। लेकिन बंगलोर में हो रहे इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 205 गेंदों में 90 रन की पारी खेली। उनके बाद सबसे ज्यादा रन करुण नायर 26 ने बनाये थे। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 71.2 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। राहुल नौवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुए थे। राहुल की इस पारी क्लास और अनुशासन देखने को मिला। पुजारा के साथ मिलकर राहुल ने 61 रन की साझेदारी भी बनाई थी। नाथन लायन (ऑस्ट्रेलिया) पुणे में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में स्टीव ओकीफ का योगदान था। लेकिन इस बार बंगलौर में नाथन लायन पहली पारी में लाजवाब गेंदबाज़ी की। स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भारतीय बल्लेबाजी को लायन ने तहस-नहस करके रख दिया। लायन के नाम 64 टेस्ट मैचों में 233 विकेट दर्ज है। लेकिन उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22.2 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये। लियोन ने पिच का बेहतरीन इस्तेमाल किया। जिसकी चलते पूरी भारतीय टीम 189 रन ही बना सकी।