न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन ने तीसरी बार 180 से ज्यादा स्कोर बनाकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया है। दक्षिण अफ्रीका के 280 रन के लक्ष्य को गप्टिल ने 45वें ओवर में न्यूज़ीलैंड को हासिल करवा दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ डू प्लेसी और एबी डीविलियर्स ने पचासा जड़ा था। लेकिन गुप्टिल के नाबाद 180 रन की पारी के सामने ये स्कोर छोटा पड़ गया। रॉस टेलर के साथ मिलकर मार्टिन ने 66 गेंदों में 97 रन की साझेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 11 छक्के लगाये।
Edited by Staff Editor