दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गयी। लेकिन बंगलोर में हो रहे इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल ने 205 गेंदों में 90 रन की पारी खेली। उनके बाद सबसे ज्यादा रन करुण नायर 26 ने बनाये थे। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम 71.2 ओवर में 189 रन पर ऑलआउट हो गयी थी। राहुल नौवें बल्लेबाज़ के रूप में आउट हुए थे। राहुल की इस पारी क्लास और अनुशासन देखने को मिला। पुजारा के साथ मिलकर राहुल ने 61 रन की साझेदारी भी बनाई थी।
Edited by Staff Editor