पुणे में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में स्टीव ओकीफ का योगदान था। लेकिन इस बार बंगलौर में नाथन लायन पहली पारी में लाजवाब गेंदबाज़ी की। स्पिन फ्रेंडली विकेट पर भारतीय बल्लेबाजी को लायन ने तहस-नहस करके रख दिया। लायन के नाम 64 टेस्ट मैचों में 233 विकेट दर्ज है। लेकिन उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 22.2 ओवर में 50 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किये। लियोन ने पिच का बेहतरीन इस्तेमाल किया। जिसकी चलते पूरी भारतीय टीम 189 रन ही बना सकी।
Edited by Staff Editor