अमला ने 134 गेंदों में 154 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को लगातार 11वीं जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। इस मैच में उन्होंने 15 चौके और 5 छक्के लगाये। ये मैच सेंचुरियन में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया। इस मैच में अमला ने डीकॉक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 187 रन बनाये। इस बेहतरीन साझेदारी के बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 6 विकेट गवांकर 384 रन का लक्ष्य रखा था। इस पारी के दौरान अमला को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिला था और वह 49 ओवर तक टिके रहे। लेकिन इतने बड़े लक्ष्य के सामने श्रीलंकाई टीम की शुरुआत खराब रही। लेकिन एसेला गुणाररत्ने की शतक की मदद से टीम 296 रन तक पहुंच गयी थी। लेकिन फिर भी श्रीलंका ये मैच 80 रन से हार गया था।
Edited by Staff Editor