ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रॉस टेलर का बल्ला हमेशा चला है। हाल ही में 3 मैचों की वनडे सीरिज में न्यूज़ीलैंड ने कंगारुओं को हराया है। जिसमें हैमिल्टन में खेले गये तीसरे मैच में टेलर ने शतकीय पारी खेली थे। 15 ओवर में 76 पर कीवी टीम 2 विकेट गवां चुकी थी। जिसके बाद टेलर ने 101 गेंदों में 107 रन की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके निकले थे। इस पारी के बदौलत कीवी टीम 50 ओवर में 281 रन बनाने में सफल हुई। कमिंस, फाकनर, हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने 63 रन देकर 3 विकेट लिए थे। जवाब ऑस्ट्रेलिया 47 ओवर में 257 रन पर सिमट गया था। इसके साथ टेलर ने न्यूज़ीलैंड की तरफ से ज्यादा 16 शतक लगाने वाले नाथन एस्टल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
Edited by Staff Editor