दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए डुनेडिन टेस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार शतकीय पारी खेली। विलिमसन ने 241 गेंदों में 130 रन पारी खेली और जीत रावल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े। न्यूजीलैंड की टीम एक समय में 193 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। रॉस टेलर रिटायर्ड हर्ट हो चुके थे लेकिन कप्तान ने बखूबी बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बी जे वॉटलिंग के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। वॉटलिंग ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। विलियमसन की पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 341 रन बनाए और उसे 33 रनों की बढ़त हासिल हुई। बारिश की वजह से डुनेडिन टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन विलियम्सन की इस पारी के दमपर कीवी टीम ने अपने से मजबूत साउथ अफ्रीका को कड़ी टक्कर दी। न्यूजीलैंड के लिए यहां अच्छा प्रदर्शन इसलिए भी जरूरी था कि क्योंकि वो अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रही है। न्यूजीलैंड की पहली पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रावल ने बनाया। उन्होंने 52 रनों की पारी खेली।