बैंगलोर टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की और लंच के पहले भारत को ताबड़तोड़ झटके दिए। हेजलवुड ने 67 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए भारत को दूसरी पारी 274 रन पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हेजलवुड का ये प्रदर्शन भारत में ऑस्ट्रेलिया के किसी तेज गेंदबाज का छठा सबसे अच्छा प्रदर्शन है। बैंगलोर टेस्ट की पहली पारी में हेजलवुड को कोई विकेट नहीं मिला था। दूसरी पारी में स्पिन फ्रेंडली विकेट पर हेजलवुड ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाकर सभी का ध्यान अपनी और खींचा। उन्होंने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी थी। हेजलवुड ने पहले ओपनर अभिनव मुंकुद का चलता किया। इसके बाद टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद विराट कोहली को एल्बीडब्लयू कर भारतीय बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके अलावा हेजलवुड ने सेट बल्लेबजा चेतेश्वपुर पुजारा को भी शकत बनाने से रोक दिया। उन्होंने पुजारा को 92 रन के स्कोर पर मिशेल मार्श के हाथों कैच आउट करवाया।