Ad

Ad
जेम्स एंडरसन ने एक बाद फिर खुद को टेस्ट क्रिकेट का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ साबित किया है। इस बार एंडरसन ने डेल स्टेन को पीछे छोड़ा है। एंडरसन ने 21 बार 5 विकेट लेने का कारनामा करने का रिकॉर्ड बनाया है। इसके साथ ही 123 टेस्ट में एंडरसन के नाम 470 विकेट भी दर्ज हो गये हैं। जिसमें 300 विकेट उन्हें अपने ही देश में खेलते हुए मिले। इस कारनामे के बाद उन्होंने अनिल कुंबले शेन वाटसन और मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया। डीन एल्गर का विकेट लेते ही एंडरसन के नाम ये उपलब्धि जुड़ गयी। जबकि उसके बाद उन्होंने फिलेंडर, मोरिस, महाराज और मोर्केल को भी आउट किया। एंडरसन का इस मैच में गेंदबाज़ी विश्लेषण कुछ इस तरह रहा: 23.2 ओवर 72 रन और 5 विकेट। लेखक-कृष्ण श्रीपद, अनुवादक-जितेन्द्र तिवारी
Edited by Staff Editor