क्रिकेटरों ने ट्विटर पर दी ईद की शुभकामनाएं

क्रिकेट की दुनिया के लोगों ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं। ईद-अल-अधा या 'बकरीद' को ईद-उल-फितर के लगभग दो महीने बाद मनाया जाता है। इस मौके पर बलि प्रदान की प्रथा है और जिस किसी जानवर बलि दी जाती है, उसके मांस को तीन हिस्सों में बांटा जाता है। पहला हिस्सा परिवार वालों के लिए, दूसरा हिस्सा रिश्तेदारों के लिए और तीसरा हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों के लिए होता है। इस पर्व को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आइये नज़र डालते हैं क्रिकेटरों ने किस तरह ईद की शुभकामनाएं ट्विटर के माध्यम से दी है:

(रॉबिन उथप्पा ने पठान बंधुओं को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि काश वो वहां उनके साथ खाने के लिए होते)

(इरफ़ान पठान ने इसके जवाब में उथप्पा से कहा कि आ जाओ भाई, हम आपका इंतज़ार करेंगे) इसके अलावा अनिल कुंबले, वीरेंदर सहवाग, शिखर धवन, उमेश यादव, पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद युसूफ, इंग्लैंड के moeen अली, अक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इकबाल अब्दुल्ला ने भी ट्विटर पर लोगों को ईद की शुभकामनाएं दी हैं।