Create

ट्विटर पर क्रिकेटरों ने दी रविन्द्र जडेजा को जन्मदिन की शुभकामनाएं

भारतीय टीम में कई बल्लेबाज हैं जो बढ़िया प्रदर्शन करते हैं और कई गेंदबाज भी हैं जिनका फॉर्म बढ़िया रहा है। लेकिन टीम के एक ऑलराउंडर ऐसे भी हैं जो बढ़िया प्रदर्शन करें या खराब, हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं रविन्द्र जडेजा की, जो आज 28 साल के हो गये हैं। जडेजा ने मौजूदा दौर में टेस्ट क्रिकेट में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है और गेंदबाजी में अश्विन का भरपूर साथ दिया है। एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा लेकिन टी20 में उन्होंने अपनी उपयोगिता लगातार साबित की है। रणजी ट्रॉफी में भी उनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जो और किसी बल्लेबाज ने नहीं बनाया है। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए तीन तिहरे शतक लगाये हैं। हमें उमेद है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 273 विकेट लेने वाले जडेजा आगे भी भारतीय टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन करते रहेंगे। जडेजा के जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत और उनके साथियों ने उन्हें ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी:

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment