सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट जगत ने दी ट्विटर पर जन्मदिन की शुभकामनाएं

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन रमेश तेंदुलकर आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। विश्व क्रिकेट में तमाम बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने वाले सचिन को आज भी उतना ही याद किया जाता है, जितना कि पहले किया जाता था। अपने 24 साल के करियर में सचिन ने 200 टेस्ट, 463 एकदिवसीय और एक टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। इस बीच उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 34,357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक शामिल हैं और साथ ही में उनके नाम 201 विकेट भी थे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को उनके जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट जगत ने भी उन्हें बधाई दी :

(सचिन सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि मेरे और बहुतों की दुनिया हैं- वीरेंदर सहवाग)

(सभी भारतीयों के चेहरे पर हंसी के साथ सबको साथ लाने वाले सचिन पाजी को जन्मदिन की बधाई- सुरेश रैना)

(आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं- युवराज सिंह)

(सचिन पाजी जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप हमेशा ही लोगों को प्रोत्साहित करते रहोगे- मुरली विजय)

(मेरे टेस्ट डेब्यू के समय आपके द्वारा दी गई सलाह मुझे आज भी याद है, बचपन से लेकर आजतक आप ही मेरे हीरो हैं- एस बद्रीनाथ)

(सचिन रिटायरमेंट के बाद भी तुम सोसाइटी के लिए जो कुछ भी कर रहे हों, वो देखकर अच्छा लग रहा है। तुम हमेशा सफल हो और जन्मदिन की शुभकामनाएं- वीवीएस लक्षमण)

(क्रिकेट के भगवान को जन्मदिन की बधाई, आप मुझे हर दिन प्रेरणा देते हैं- केएल राहुल)

(विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामाएं- शिखर धवन)

(जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं चैंपियन, तुम 100 साल तक जियो- सौरव गांगुली)

(जन्मदिन मुबारक हो पाजी- हरभजन सिंह)

(सचिन पाजी आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं- रोहित शर्मा)

Happy birthday legend @sachintendulkar

A post shared by Brett Lee (@brettlee_58) on

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications