क्रिकेट जगत में विराट कोहली के कई फैन्स हैं और उनके शानदार खेल की तारीफ़ करने में कोई भी पीछे नहीं रहता। भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान कोहली आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं और उन्हें बधाई देने के मामले में उनके साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट की जानी मानी हस्तियाँ भी पीछे नहीं रही। अपने आठ साल के अंतर्राष्ट्रीय करियर में कोहली ने अपने दम पर कई मैच जीते हैं और मौजूदा समय में विश्व के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शामिल हैं। 2008 के श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने वाले कोहली ने उसके बाद से पीछे मुड़कर नहीं देखा है। कम समय में ही उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट में एक बार फिर नंबर 1 बन गई है। विराट कोहली ने खेल के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सबको अपना फैन बना लिया है। भारत के कप्तान के तौर पर उन्होंने टेस्ट में दो दोहरे शतक लगाये हैं जो कि एक रिकॉर्ड है। इस साल कोहली का सभी फॉर्मेट में फॉर्म शानदार रहा है और हमें उम्मीद है कि आगे भी वो बेहतरीन प्रदर्शन करते रहेंगे। आइये देखते हैं ट्विटर पर क्रिकेटरों ने उन्हें किस तरह बधाई दी है:
(टीम के सबसे शरारती व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं, हमेशा ऐसे ही रहे आप - सचिन तेंदुलकर)
(8 साल पहले लोग इस दिन को चीकू खाकर मना सकते थे लेकिन आज हर टैक्सी और ऑटो वाला अपना मीटर 100 से स्टार्ट करेगा - सहवाग)
(जन्मदिन मुबारक विराट कोहली, आपका आने वाला साल अच्छा रहे और आप ऐसे ही रिकॉर्ड तोड़ते रहे - गौतम गंभीर)
(जन्मदिन मुबारक चैम्प, आने वाला साल अपने लिए अच्छा हो - एंजेलो मैथ्यूज)
(जन्मदिन मुबारक और आने वाला साल आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ लाये - रैना और उनके फैन्स)
(रन मशीन और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन - विराट कोहली नए पर्याय बन चुके हैं, जन्मदिन मुबारक - आकाश चोपड़ा)
(जन्मदिन मुबारक, आपका आने वाला साल बेहतरीन हो - अनिल कुंबले)
(जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई, रब राखा - शिखर धवन)
(जन्मदिन मुबारक भाई, आने वाला साल आपके लिए अच्छा हो - अजिंक्य रहाणे)
(देश की शान विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं, आप ऐसे ही उपलब्धियों को हासिल करते रहें - अंजुम चोपड़ा)
(जन्मदिन मुबारक छोटे भाई, ढेर सारा प्यार - हरभजन सिंह)
(भारतीय टीम का कप्तान होना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, आपको 4.30 बजे से ही जाग जाना होता है - जोंटी रोड्स)
(आधुनिक क्रिकेट के राजा कोहली को जन्मदिन मुबारक, एक ऐसा इन्सान जो करोड़ों लोगों को लगातार खुश होने की वजह देता है - मोहम्मद कैफ)
(जन्मदिन की शुभकामनाएं विराट भाई, आपसे काफी कुछ सीखने को मिलता है - हार्दिक पांड्या)