भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज और दो विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके युवराज सिंह का आज 35वां जन्मदिन है। 2007 वर्ल्ड टी20 जीत में उन्होंने बहुत ही अहम योगदान दिया था और उसके बाद जब 2011 में भारत ने एकदिवसीय विश्व कप जीता था, तब युवराज को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया था। भारत के लिए युवराज ने अभी तक 40 टेस्ट, 293 एकदिवसीय और 55 टी20 मैच खेले हैं और उनके नाम 10000 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन और 16 शतक हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर युवराज ने 148 विकेट भी लिए हैं और अपने आप को एक उपयोगी ऑलराउंडर साबित किया है। क्रिकेट जगत ने युवराज सिंह को उनके जन्मदिन के मौके पर ट्विटर पर बधाई दी है:
(ड्रेसिंग रूम से लेकर भरे हुए स्टेडियम तक, जीत से लेकर हार तक, हमने सब साथ देखा है, जन्मदिन मुबारक युवराज - सचिन तेंदुलकर)