दिग्गज क्रिकेटरों ने दी दीपावली की बधाईदेशभर में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दीपोत्सव के इस पर्व को सभी लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। वहीं दुनियाभर के क्रिकेटरों ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।भारत के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। हम आपको बताते हैं किस क्रिकेटर ने किस अंदाज में बधाई दी।दिग्गज क्रिकेटरों ने दी दीवाली की बधाईऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दीवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा "सबको दीवाली की बधाई। दूसरों को खुशियां देकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट कीजिए। सबको सुरक्षित हैप्पी दीवाली।" View this post on Instagram A post shared by Glenn Maxwell (@gmaxi_32)भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा "रोशनी का ये त्यौहार आपके जीवन को भी खुशियों से रोशन कर दे। हैप्पी दीवाली"।Virat Kohli@imVkohliMay the festival of lights illuminate your life with joy and happiness. Happy Diwali. 🪔9:54 AM · Nov 4, 2021521175792May the festival of lights illuminate your life with joy and happiness. Happy Diwali. 🪔पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी सबको दीवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा "ये दीवाली हमारे देश के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए और सब लोग उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ें। सबको दीवाली की बधाई।"Gautam Gambhir@GautamGambhirMay this Diwali bring immense happiness to our country & we move forward on the path of prosperity! #HappyDiwali to one & all!9:36 AM · Nov 4, 20215077273May this Diwali bring immense happiness to our country & we move forward on the path of prosperity! #HappyDiwali to one & all! https://t.co/zTxKcuD2gYभारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि रोशनी का ये त्यौहार आपके जीवन में भी खुशियां लेकर आए।" View this post on Instagram A post shared by SOURAV GANGULY (@souravganguly)भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी दीवाली की बधाई दी।Anjum Chopra@chopraanjumHappy Diwali 🪔🥳💥10:55 AM · Nov 4, 202131Happy Diwali 🪔🥳💥David Warner@davidwarner31Happy Diwali to all!! #lights #colour #happiness #joy #laughter instagram.com/p/CV15MwQJ3CI/…10:54 AM · Nov 4, 2021101088Happy Diwali to all!! #lights #colour #happiness #joy #laughter instagram.com/p/CV15MwQJ3CI/…स्पोर्ट्सकीड़ा परिवार की तरफ से भी आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।