देशभर में दीपावली का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। दीपोत्सव के इस पर्व को सभी लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं। वहीं दुनियाभर के क्रिकेटरों ने भी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं।
भारत के अलावा कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं। हम आपको बताते हैं किस क्रिकेटर ने किस अंदाज में बधाई दी।
दिग्गज क्रिकेटरों ने दी दीवाली की बधाई
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके दीवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा "सबको दीवाली की बधाई। दूसरों को खुशियां देकर इस त्यौहार को सेलिब्रेट कीजिए। सबको सुरक्षित हैप्पी दीवाली।"
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट करके कहा "रोशनी का ये त्यौहार आपके जीवन को भी खुशियों से रोशन कर दे। हैप्पी दीवाली"।
पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी सबको दीवाली की बधाई दी। उन्होंने लिखा "ये दीवाली हमारे देश के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आए और सब लोग उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ें। सबको दीवाली की बधाई।"
भारत के पूर्व कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने दीवाली की बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि रोशनी का ये त्यौहार आपके जीवन में भी खुशियां लेकर आए।"
भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी दीवाली की बधाई दी।
स्पोर्ट्सकीड़ा परिवार की तरफ से भी आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।