मां हर किसी के लिए अनमोल होती है और इससे बड़ा रिश्ता शायद पूरी दुनिया में कोई और नहीं हो सकता। वैसे तो मां को याद करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता है, क्योंकि जिसने हमें जन्म दिया है हर दिन उन्हीं का होता है। फिर भी विश्व के ज्यादातर देशोंं में मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। मां के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है। इस साल मदर्स से डे 13 मई को मनाया जा रहा है और आम लोगों की तरह क्रिकेटर्स ने भी अपनी मां के प्रति अपना प्यार सोशल मीडिया के जरिए दिया:
(मां जिंदगी में किसी की भी जगह ले सकती है, लेकिन उनकी जगह कोई नहीं ले सकता- सचिन तेंदुलकर)
(मैं जो भी हूं, उसकी वजह है कि मेरे आप पास आप हों। जब मैं किसी को नहीं जानता था, तब से आप मेरे साथ हों- सुरेश रैना)
(मां के प्यार जैसा दुनिया में कुछ भी नहीं है। मरे साथ रहने के लिए शुक्रिया मां- हरभजन सिंह)